Delhi Development Authority (DDA) Recruitment 2022 : ऑनलाइन फॉर्म 11 जून से 10 जुलाई तक
हेलो दोस्तों आप लोगों का इस नए पोस्ट में स्वागत है, दोस्तों आज मैं आपको DDA रिक्रूटमेंट 2022, भर्ती के बारे में बताएंगे।
हां दोस्तों मैं आपको बता दूं कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 279 पदों पर भर्ती निकाली है । जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं ऑनलाइन की प्रक्रिया 11 जून से 10 जुलाई 2022 तक होगी। अभ्यर्थी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Vacancy Details –
Official notification 👇
Important Dates –
Start Date – 11 June 2022
Last Date – 13 July
परिक्षा का आयोजन 1 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा ।
हम आपको बता दें कि इस पोस्ट के लिए 279 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसमें –
Assistant Director ( landscape) – 1 Posts
Junior Engineer (Civil) – 220 Posts
Junior Engineer (Elect../Mech..) – 35 Posts
Junior Translatar – 6 Posts
Planning Assistant – 15 Posts
Programmer – 2 Posts
Application Fees :-
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रखा गया है , तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
Age Limit :-
इस आवेदन को भरने के लिए व्यक्ति का आयु सीमा 35 वर्ष होना चाहिए तथा अनुसूचित जाति और जनजाति को सरकारी नियमानुसार छूट दिया जाएगा।
Education Qualification :-
• Assistant Director (Landscape) – Degree in Related Field
• Junior Engineer (Civil) – Diploma in civil engineering
• Junior Translator – PG in English or Hindi + Certificate of translation or 2 yrs Exp.
• Programmer – Notify Soon
• Planning Assistant – Degree in Planning/ Architecture
आवेदन मे लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट :-
• Educational Mark sheet and Certificates
• Aadhar Card / Pan Card
• Passport size photo
• Signature
Selection Process :-
• Written Exam
• Interview
• Final Merit Lest
How To Apply Delhi Development Authority (DDA) Recruitment 2022 :-
• सबसे पहले आपको DDA की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
• इसके पश्चात आपको कैरियर के अवसर पर क्लिक करना है।
• इसी पश्चात आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां भरनी है।
• फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
• अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भरने हैं।
• अब फोन को सबमिट करना है और प्रिंट आउट निकाल लेना है ।